अजमेर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के घूघरा घाटी स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में बीती रात शातिर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य एक कमरे में सो रहे थे, तभी चोर मकान में घुस गए। चोरों ने बड़ी चालाकी से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार रुपये नकद पार कर दिए।
सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कवायद की जा रही है।