अजमेर। जयपुर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 आज से शुरू हो गई है। दो दिन में कुल 3 पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन, 13 सिंतबर को 1 पारी में व 14 सितबर को 2 पारियों में होगा आयोजन, पहली पारी का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक, परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद हो जाएंगे केंद्र, परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घंटे पहले पहुंचना होगा केंद्र पर, कुल 10 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, RAC महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के कुल 1500 पदों और पुलिस दूरसंचार के 1469 पदों को किया गया है भारती प्रक्रिया में सम्मिलित, राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए किया गया है 33% आरक्षण, जिसके तहत भर्ती परीक्षा में 3303 पद हैं महिलाओं के लिए, कुल 524740 लोगों ने किया है परीक्षा के लिए आवेदन