Sat. Sep 13th, 2025
IMG_20250913_201012

                    अजमेर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के तहत शहरवासियों की समस्याओं का उनके घर के पास ही समाधान करने के लिए बुधवार 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर-2025 शुरू किए जा रहे हैं। इस अभियान में वार्ड स्तर पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा। निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। निगम सीमा क्षेत्र में वार्ड वाईज शिविर लगाए जाएंगे।

                    नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत सेवाओं के शीघ्र निस्तारण, जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के लिए जनहित में शहरी सेवा शिविर- 2025 का आयोजन किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समस्त सेवायें उपलब्ध करवाना है। उनसे संबंधित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर नागरिकों को राहत प्रदान करना हैं। यह अभियान बुधवार 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक वार्ड वाईज शिविर लगाए जाएंगे। श्रीमती कीर्ति कुमावत निगम उपायुक्त को शिविर का नोडल अधिकारी एवं श्री नृसिंह चौधरी अधिशाषी अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हे।

                    उन्होंने बताया कि शिविर में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपयेर व नई लाइट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्काे की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे, स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती, 69-ए, कृषि भूमि, भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तथा एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। ये शिविर निगम सीमा क्षेत्र में वार्ड वाईज प्रातः 09.30 बजे से सायं 6 बजे तक लगाए जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *