अजमेर, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के तहत शहरवासियों की समस्याओं का उनके घर के पास ही समाधान करने के लिए सोमवार 15 सितम्बर से शहर चलो अभियान शुरू किए जा रहे हैं। इस अभियान में वार्ड स्तर पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत सेवाओं के शीघ्र निस्तारण, जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के लिए जनहित में शहर चलो अभियान-2025 (सेवा पखवाडा) चलाया जाएगा। शहर चलो अभियान-2025 (सेवा पखवाडा) का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समस्त सेवायें उपलब्ध करवाना है। उनसे संबंधित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर नागरिकों को राहत प्रदान करना हैं। यह अभियान सोमवार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक समस्त नगरीय निकाय, विकास प्राधिकरण, निगम, न्यास, परिषद्, पालिका एवं हाउसिंग बोर्ड द्वारा संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह अभियान दो चरणों में संचालित करने का निर्णय लिया गया। तैयारी शिविर 13 सितम्बर तक आयोजित हो रहे है। जन प्रतिनिधियों से वार्ड समस्याओं, आमजन से जनहित की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने के कार्य, वार्ड-वार विभिन्न समस्याओं का चिह्निकरण आदि कार्य किए जा रहे है। साथ ही निकाय में लम्बित प्रकरणों, राईजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों आदि का चिह्निकरण कर सम्पूर्ण परीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य अभियान (सेवा पखवाड़ा) सोमवार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इसमें तैयारी शिविर में चिह्नित समस्याओं, लम्बित प्रकरणों, राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं सेवा पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों, प्रार्थना-पत्रों, सुझावों का तत्परता से समाधान तथा निस्तारण किया जाएगा। तैयारी शिविर एवं मुख्य अभियान का समय प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
*अभियान के दौरान किए जाने वाले मुख्य कार्य*
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित किया गया है। इनमें शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के लिए सम्पूर्ण शहर की वृहद स्तर पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। सीसी तथा डामर सड़क मरम्मत एवं पेच वर्क के कार्य किए जाएंगे। शहरी निकायों में स्ट्रीट लाईटों को दुरस्त किया जाएगा। जन सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा, अन्धेरी एवं सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों, पार्क, सामुदायिक केन्द्र, रैन बसेरा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव एवं सौन्दर्यकरण किया जाएगा। नालियों की मरम्मत, फेरोकवर एवं मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाईन के लिकेज की मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। स्वच्छन्द विचरण करने वाले पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिविरों में जन्म मृत्यु, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, ट्रेड लाईसेंस, साईनेज लाईसेंस, सीवर कनेक्शन, ओएफसी-मोबाईल टावर एनओसी तथा ईडब्लयूएस प्रमाण पत्र आदि जारी किए जाएगें। अनुमोदित योजनाओं के पट्टे, 69-ए, 54-ई 50-बी, 60-सी के अंतर्गत पट्टे, उपविभाजन-पुर्नगठन, भू-उपयोग परिवर्तन, नामान्तरण, खांचा भूमि, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र एवं भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएगें। यूडी टैक्स जमा करवाने की सुगम व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न राजकीय विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी की जाएगी। विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किए जाएगें। अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आम जनता को लाभांवित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के आवेदन प्राप्त किए जाएगें। पीएम स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के अर्न्तगत लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग कर पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान-धन योजना, भवन निर्माण वर्कर का पंजीकरण, वन नेशन-वन राशन कार्ड एवं मातृ-वन्दना योजना जैसी केन्द्रीय सरकार की फ्लैगशिप सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। पीएम स्वनिधि के लक्ष्य अनुरूप नए आवेदन पत्र भरवाना तथा लम्बित आवेदन पत्रों का ऋण वितरण करवाए जाएंगे। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों एवं नगरीय निकायों द्वारा निर्धारित अन्य कार्य भी किए जाएंगे।