अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिला रसद अधिकारी (प्रथम) मोनिका जाखड़ क्षेत्र की रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। उस विज्ञप्ति में क्रम संख्या 8 पर उचित मूल्य दुकान कोड़ 19001 वार्ड नंबर 14 अजमेर शहर को जारी विज्ञप्ति में से हटाया गया है। इस रिक्त दुकान के लिए किए गए आवेदनों को निरस्त किया गया है। इसके लिए नवीन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।