अजमेर। ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इण्डिया धनबाद (झारखण्ड) के फर्जी खेल प्रमाण पत्रों से शिक्षको के नौकरी लगने पर एसओजी ने जरिए अनुसंधान की कार्रवाई, शिक्षा निदेशालय बीकानेर प्रारम्भिक की नियुक्ति शाखा की ईमेल आईडी पर फर्जी सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हुई एवं फर्जी ईमेल सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर अनेक अभ्यार्थीयों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक की नौकरी प्राप्त की हैं, हेमलता गुर्जर के पति प्रधुमन सिंह गुर्जर द्वारा राजस्थान ताईक्वाण्डों एसोसियेशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर अभियुक्ता की बिना ताईक्वाण्डो खेल खेले ही फर्जी तरीके से थर्ड भगवान महावीर ऑपन नेशनल ताईक्वाण्डों चैम्पियनशिप-2017 की ताईशीटों में कांट छांट कर नाम जुड़वाया था, दलाल हितेश भादु के मार्फत फर्जी तरीके से खेल प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया था, नौकरी प्राप्त करने वाले मनोज कुमार गुर्जर एवं अभियुक्ता के पति प्रधुमन सिंह गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं