अजमेर। मदनगंज-किशनगढ़, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का उनके घर के पास ही समाधान करने के लिए 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर शुरू किए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर 17 सितम्बर से आयोजित होंगे। प्रत्येक सप्ताह बुधवार से शनिवार तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में *राजस्व विभाग* द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाना, किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करवाना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना। राजस्व न्यायालयों के लम्बित नोटिसों की तामीली, लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। *ग्रामीण विकास विभाग* द्वारा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10 हजार और गांव में बीपीएल परिवारों का सर्वे तथा विधायक, सांसद निधि तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल इत्यादि की मरम्मत कार्य संपन्न कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि *पंचायती राज विभाग* द्वारा मिशन हरियाळो राजस्थान के अंतर्गत वृक्षारोपण और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय के आवेदन एवं स्वीकृति जारी करना, अकार्यशील को कार्यशील बनाना, आरआरसी केन्द्रों को भूमि आवंटन एवं स्वीकृति जारी करना स्वामित्व योजना के तहत पट्टों के लिए आवेदन स्वीकृति एवं वितरण और क्षतिग्रस्त स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सड़कों के सुधार के लिए आपदा प्रबन्धन की गाईड लाईन के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने जैसे कार्य किए जाएंगे। *वन विभाग* द्वारा वृक्षारोपण, *चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग* द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर स्क्रीनिंग और बच्चों के टीकाकरण, पीएमजेवाए कार्ड बनाए एवं वितरित कराए जाएंगे। *पशुपालन विभाग* द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार *ऊर्जा विभाग* द्वारा बिजली के झुलते तारों को खिचवाना एवं बिल सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। *कृषि विभाग* द्वारा बीज मिनी किट का वितरण, *आयोजन विभाग* द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के प्रति जागरूक करेंगे। *खाद्य विभाग* एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी का कार्य करेगा। *महिला एवं बाल विकास विभाग* द्वारा महिलाओं के लिए मातृत्व पोषण योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। *श्रम विभाग* द्वारा टूलकिट एवं औजार सहायता योजना का लाभ उपलब्ध कराएगा। *जल संसाधन विभाग* द्वारा जल भराव के क्षेत्रों को चिह्नित कर पंचायत से समन्वय कर निकासी की कार्ययोजना तैयार करना, कॉजवे बनाना, बांधों की ऊचाई बढ़ाना एवं बांधों के गेट लगाने के प्रस्ताव तैयार करना, पानी के निकासी मार्गों में अतिक्रमण चिह्नित करने एवं क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने जैसे कार्य किए जाएगे। *आपदा प्रबंधन विभाग* द्वारा जनहानि, पशुहानि एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृति जारी की जाएगी। *सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग* द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव एवं यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे।