अजमेर, 10 सितम्बर। बुधवार को जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति एवं तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) श्री नीरज कुमार जैन, प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रवर्तन निरीक्षक एवं सतर्कता समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।
जिला रसद अधिकारी (प्रथम) मोनिका जाखड़ द्वारा यह निर्देश दिए गए कि समिति के सभी सदस्य अपने क्षेत्र के आसपास के खाद्य सुरक्षा में अपात्र लोगों को चिह्नित कर राशन डीलर के माध्यम से गिवअप करवाएं। जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) द्वारा बताया गया कि एनएफएसए में अपात्र परिवारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे गिव-अप अभियान के तहत आवेदन करवाए जा सके। एक नवम्बर से सभी अपात्र परिवारों से विभागीय नियमानुसार वसूली की जाएगी। जिले में 32 हजार 211 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाए हैं। श्री रमेश सिंह रावत सदस्य पीसांगन द्वारा सुझाव दिया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। जिले की उचित मूल्य की दुकानों की विज्ञप्ति के बारे में संक्षिप्त में बताया गया। तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति एवं तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के सभी सदस्यों को जिला रसद अधिकारी द्वारा अपने दायित्वों द्वारा उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।