अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहर चलो अभियान की तैयारी , वित्तीय समावेशन शिविर तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर 17 सितम्बर से तथा शहर चलो अभियान 15 सितम्बर से प्रारंभ होगा। इसमें प्री-कैंप आयोजित कर वंचितों से आवेदन प्राप्त कर लाभ वितरित किया जाए। विभागीय अधिकारी घर-घर सर्वे कर पात्र लाभार्थियों की पहचान कर योजनाओं से जोड़ें। वित्तीय समावेशन शिविर भी सम्मिलित किए जाएं। शिविरों में जन धन खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य वित्तीय योजनाओं को संतृप्ति स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय कर पात्र वंचितों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लंबित फॉर्मर रजिस्ट्री, सहमति से विभाजन, राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों की नोटिस तामील, म्यूटेशन सहित अन्य ऑनलाइन सेवाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को स्वामित्व योजना, हरियालो राजस्थान, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं की प्रगति शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित करने को कहा। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शिविरों में यूडीआईडी कार्ड सहित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर अधिकाधिक आमजन को जोड़ा जाए। शिविरों में हेल्प डेस्क स्थापित कर आवेदन करने में सहायता एवं जानकारी दी जाए।
जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि से हुई क्षति पर चर्चा करते हुए प्रभावितों द्वारा आवेदन करने, जर्जर भवनों की मरम्मत, फसल खराबे का सर्वे एवं गिरदावरी समय पर करने के निर्देश दिए।
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देह दिए । उन्होंने कहा कि आगामी जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व विगत जनसुनवाई के सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसकी राज्य स्तर से मॉनिटरिंग होगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि पीपल पूर्णिमा एवं अक्षय तृतीया जैसे पर्वों पर बाल विवाह रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके लिए ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय कार्मिकों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को जागरूक किया जाए तथा ब्लॉक स्तर पर बैठक एवं कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। सूचना मिलते ही समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित अन्य अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।