अजमेर, 7 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा स्थापित हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण किया। ये हाई मास्ट लाइटें वरूण सागर रोड़़ स्थित टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, घाटी वाले बालाजी मंदिर परिसर, रामप्रसाद घाट तथा सावित्री चौराहा पर लगाई गई हैं।
श्री देवनानी ने कहा कि इन हाई मास्ट लाइटों की स्थापना से क्षेत्रवासियों को रात्रिकालीन समय में बेहतर प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिलेगा तथा यातायात और आवागमन अधिक सुरक्षित एवं सुगम होगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर समुचित प्रकाश सुविधा प्रदान होने के साथ स्थानीय सुरक्षा और सौंदर्य को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने घाटी वाले बालाजी मंदिर परिसर में लाइट का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कार्य उनके लिए आत्मिक संतोष का विषय है। उन्होंने श्रद्धाभाव व्यक्त करते हुए कहा कि बालाजी महाराज के चरणों में उनका अटूट विश्वास है और ऎसे में धार्मिक आयोजनों में वातावरण और अधिक सुदृढ़ होता है।