अजमेर। 7 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर लगने जा रहा है, जो कि भारत में भी दृश्यमान होगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट की रहने वाली है। खास बात ये है कि यह ग्रहण शनि की राशि कुंभ और गुरु के नक्षत्र पूर्वभाद्रपद में लगने जा रहा है। वैज्ञानिक नजरिए से चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है।