अजमेर, 5 सितम्बर। उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई शनिवार, 6 सितम्बर को दोपहर एक बजे मुहामी आएंगे। वे यहां केबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के पूजनीय पिताजी की अंतिम बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका ग्राम पंचायत पलथाना विधानसभा क्षेत्र धोंद सीकर प्रस्थान का कार्यक्रम है।