अजमेर। गुरुवार देर रात अजमेर के बोराज तालाब की पाल टूटने से शहर के कई हिस्सों में अफरा-तफरी मच गई। रात करीब सवा 11 बजे हुई इस घटना से स्वास्तिक नगर, भारत नगर, रावत नगर, ज्योति नगर और एसएस कॉलोनी सहित फायसागर रोड के इलाकों में करीब एक हजार घर पानी से भर गए। लोग अपने परिवार सहित छतों पर चढ़कर जान बचाने को मजबूर हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।