अजमेर। जयपुर प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ के हालात के बीच बीते 24 घंटे में एक नया सिस्टम सक्रिय होने से पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। जयपुर, अलवर, भरतपुर, स.माधोपुर, कोटा सहित कई स्थानों पर 4 इंच तक पानी बरसा। सातों संभागों में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, जयपुर में बुधवार सुबह दो घंटे में दो इंच बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। प्रदेश में औसत से 62.50% से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
{बूंदी में 10 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। बसोली में बाढ़ के हालात हैं। यहां 20 स्कूली बच्चों को जेसीबी से बचाया। गुढ़ा बांध के 13 गेट खोलने पड़े।
{मंडावा (झुंझुनूं) में छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। झालावाड़ में कालीसिंध व छापी के 3-3, भीमसागर व राजगढ़ बांध के 2-2 गेट खोले। कोटा में मुकंदरा रेलवे ट्रैक पर भू-स्खलन, 9 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं