अजमेर, 4 सितम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी पूरक परीक्षा में 7082 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 5218 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। इनमें 760 प्रथम श्रेणी, 2427 द्वितीय श्रेणी, 605 तृतीय श्रेणी, कुल 3792 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 72.67 प्रतिशत रहा। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय पूरक परीक्षा में 59 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 7 प्रथम श्रेणी, 35 द्वितीय श्रेणी तथा 6 तृतीय श्रेणी, कुल 48 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 90.57 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि सैकण्डरी पूरक परीक्षा में कुल 33131 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 28123 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 865 प्रथम श्रेणी, 8967 द्वितीय श्रेणी तथा 6529 तृतीय श्रेणी, कुल 16361 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 58.18 प्रतिशत रहा। इसी तरह प्रवेशिका पूरक परीक्षा में कुल 368 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 335 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 4 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 60 द्वितीय श्रेणी तथा 65 तृतीय श्रेणी, कुल 129 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 38.51 प्रतिशत रहा।