अजमेर। राजस्थान विधानसभा का सत्र इस बार शुरुआत से ही काफी हंगामेदार चल रहा है। आज भी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सदन की शुरुआत होने से पहले ही विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किसानों को उचित मुआवजा देने की मसले पर किया। कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। कांग्रेस के कई विधायक फसलें लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। कांग्रेस के कुछ विधायक ट्रेक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। वहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।