Thu. Sep 4th, 2025
IMG_20250904_194544

 

 

अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के पूज्य पिताश्री श्रद्धेय स्वर्गीय श्री सूरज सिंह रावत के निधन पर उनके निवास स्थान ग्राम मुहामी बाबा फॉर्म पर नियमित श्रद्धांजलि बैठक में गुरुवार को गहन श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल, विधायक सुखवंत सिंह, विधायक बाबा श्री बालक नाथ, विधायक श्री फूल सिंह मीणा, विधायक श्री सनातन गरासिया, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक श्री दर्शन सिंह, विधायक श्री रामस्वरूप लांबा, विधायक श्री रामनिवास गावडिया, विधायक श्री गोपीचंद मीणा, विधायक श्री गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्षों – श्री अशोक गुप्ता एवं श्री शरणपाल सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती ज्योति मिर्धा, पूर्व अध्यक्ष आरटीडीसी श्री धर्मेंद्र राठौर, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायकों – श्री रिछपाल मिर्धा, श्री बलबीर सिंह लूथरा, श्री सुभाष पूनिया, श्री रामनारायण डूडी, श्री ब्रह्मदेव कुमावत, विधायक प्रत्याशियों – श्री बन्नाराम मीणा एवं श्री रवि नैयर, प्रधान श्रीमती सुनीता भीचर, पूर्व जिला अध्यक्षों – नवीन शर्मा एवं भूपेंद्र सिंह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, संत-महात्मा, तथा हजारों नागरिक उपस्थित रहे।

 

धर्म और अध्यात्म जगत से भी कई विभूतियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें श्री बालक दास महाराज गुमानदेव बालाजी, बूढ़ा पुष्कर, श्री कौशलेंद्र शरण शर्मा महाराज मेढ़, विराटनगर तथा अजमेर दरगाह अंजुमन कमेटी अध्यक्ष दश्तगीर सैयद गुलाम किबेरिया प्रमुख रहे। इस अवसर पर श्री छगन महावर कोटा समेत अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

*_संगठनात्मक संवेदनाएं:-_*

विभिन्न संस्थाओं ने भी दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए संवेदना संदेश प्रेषित किए।

 

* **लघु उद्योग भारती** ने अपने संदेश में कहा कि – “माननीय श्री सुरेश जी रावत, हमें यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ कि आपके पूज्य पिताजी का देहांत हो गया। परिवार का मुखिया केवल घर का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का मार्गदर्शक होता है। आपके पिताजी का जाना सम्पूर्ण समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन अनुकरणीय रहा और उनके आदर्श सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं आपको और आपके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

 

* **गेगल औद्योगिक विकास समिति** ने भी अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करते हुए कहा कि –“श्री सूरज सिंह रावत का निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए एक गहरी क्षति है। उनका संघर्षपूर्ण एवं प्रेरणादायी जीवन हम सभी के लिए आदर्श रहेगा। इस कठिन घड़ी में समिति, श्री सुरेश सिंह रावत एवं उनके पूरे परिवार के साथ खड़ी है।”

 

*_श्रद्धांजलि का भावनात्मक माहौल :-_*

नियमित श्रद्धांजलि बैठक के दौरान वातावरण गहन संवेदनाओं से भरा रहा। उपस्थित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय सूरज सिंह रावत का जीवन समाज, संस्कार और संघर्ष का प्रतीक था, जिन्होंने अपने परिवार और समाज को हमेशा प्रेरित किया।

 

नियमित श्रद्धांजलि बैठक में आए हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया और उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धा व्यक्त की।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *