Thu. Sep 4th, 2025
IMG_20250904_194823

 

अजमेर। अभियन्ता और मैसूर के पूर्व दीवान के जन्मदिन को पूरे भारतवर्ष में इंजिनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। अजमेर अभियंता संस्थान ने भी इंजिनियर्स दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। इस वर्ष अजमेर अभियंता संस्थान के स्थापना को 60 साल होने से इस वर्ष को डायमण्ड जुबली वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 5 सितंबर से ही कार्यक्रमो का सिलसिला शुरू हो रहा है। पांच सितंबर को प्रातः 3 किमी एवं 5 किमी दौड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागी, संस्थान के सदस्य एवं दौड़ प्रेमी संस्थाओं के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। 5 सितंबर शाम को अजमेर अभियंता संस्थान के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाना है। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, स्नूकर, पिकल बाल , कैरम एवं शतरंज खेलों की विभिन्न आयु वर्ग अनुसार प्रतियोगिता रखी गई है। महिला वर्ग में बैडमिंटन एवं कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 14 सितंबर 25 को पूर्ण होगी ।। 

 15 सितंबर 2025, इंजिनियर्स दिवस पर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स, कलकत्ता द्वारा पूरे भारतवर्ष के लिए जारी तकनीकी विषय “गहरी तकनीक और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के माध्यम से भारत के तकनीकी दशक में प्रगति को बढ़ावा देना ” पर अजमेर अभियंता संस्थान द्वारा अन्तर इंजिनियरिंग कॉलेज, अजमेर हेतु तकनीकी व्याख्यान प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें अजमेर शहर के छः इंजिनियरिंग/ पोलोटेक्निक कालेज के विघार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। 

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर अभियंता संस्थान के सदस्यों द्वारा एवं उनके परिवारजनों द्वारा वर्ष भर में उल्लेखनीय कार्य करने पर भी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

अजमेर अभियंता संस्थान के डायमंड जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान के इंजिनियरिंग कॉलेजों के विघार्थियों हेतु दिनांक 20 सितंबर 25 को ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन सतगुरु इंटरनेशनल आडिटोरियम में रखा गया है। 

डायमंड जुबली वर्ष पर अजमेर अभियंता संस्थान द्वारा एक सोविनियर का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसका अनावरण भी 20 सितंबर 25 को किया जाना तय है। 

संस्थान के सदस्यों एवं विभिन्न आयोजनों के प्रायोजको जैसे केनन प्रिंटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, तोषनीवाल इन्डस्ट्रि, एवं ओम् शिवम् स्टील कार्यक्रमों के आयोजन में दिल खोलकर हिस्सा ले रहे हैं।। 

इस अवसर पर अजमेर अभियंता संस्थान के अध्यक्ष राजीव तोषनीवाल ने अजमेर के सभी इंजीनियर्स को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *