अजमेर, 3 सितम्बर। जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणाओं एवं अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा विगत वर्षों में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा भी की गई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि डीएमएफटी का उद्देश्य खनन प्रभावित और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों के जीवन स्तर को सुधारना है। इसके लिए पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवाओं एवं आजीविका संवर्द्धन से जुड़े कार्य प्राथमिकता में लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि दो वर्ष से लंबित कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसीसी) एवं पूर्णता प्रमाण पत्र (सीसी) शीघ्र जारी किए जाएं। जिन कार्यों में भुगतान लंबित है उनकी समीक्षा कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, संपर्क मार्ग, स्वच्छता एवं आजीविका संवर्द्धन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं एवं जनहित से जुड़े उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को आगामी गवर्निंग काउंसिल में रखने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालक एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध ढंग से प्रारंभ कर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।
बैठक में डीएमएफटी मद से संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति, व्यय प्रगति, निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति एवं लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक योजना में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इससे खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों का लाभ आमजन को समय पर मिल सकेगा ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।