अजमेर, 3 सितम्बर। जिला परिषद् के तत्वावधान में गुरुवार 4 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री गोविन्द नारायण शर्मा ने बताया कि समारोह में जिले के सभी ब्लॉकों से प्रत्येक ब्लॉक के 50 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड़ स्थित सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।