अजमेर, 3 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी द्वितीय क्षेत्राधिकार की रिक्त एवं नवसृजित कुल 83 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र कार्यालय जिला रसद अधिकारी से आवेदकों को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथी 4 सितम्बर तक निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ाकर आगामी 12 सितम्बर को सायं 6 बजे तक किया गया है। जिला रसद अधिकारी श्री नीरज जैन ने बताया कि आवेदन पत्र जमा कराने की तिथी को भी बढ़ाकर 19 सितम्बर को सायं 6 बजे तक किया गया है।