अजमेर, 3 सितंबर। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशे की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससे पूर्व की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। बैठक में अब तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए पंजीकृत प्रकरणों और जब्त नशीले पदार्थों का विश्लेषण किया गया। उन्होंने कोटपा के अंतर्गत अधिकाधिक चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ड्रग एडिक्शन के प्राप्त प्रकरणों की जानकारी लेते हुए मेडिकल स्टोर्स पर साइकोट्रॉपिक एवं शेड्यूल एच ड्रग्स की बिक्री बिना चिकित्सकीय पर्चे के नहीं होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दवाई विक्रेता द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को नशामुक्ति केंद्र में नवीन भर्ती मामलों की जानकारी लेते हुए समाज में नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए। युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गणेश राम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जय प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।