Tue. Sep 2nd, 2025
IMG_20250902_202558

 

 

अजमेर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के पिताश्री स्वर्गीय सूरज सिंह रावत के निधन पर उनके निवास स्थान मुहामी पर आयोजित नियमित श्रद्धांजलि बैठक में आज मंगलवार को सभा में उपस्थित सभी जनों ने स्व. सूरज सिंह रावत को सच्चा जनसेवक, मिलनसार एवं सरल व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनके प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त कीं।

 

*_श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख उपस्थितियाँ :-_*

इस अवसर पर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, विधायक श्री शैलेश, विधायक श्री कैलाश मीणा, विधायक श्री शंकर लाल ढेचा, विधायक श्री धर्मपाल गुर्जर, विधायक श्री कैलाश वर्मा, विधायक श्री उदयलाल भडाणा, विधायक श्री लालाराम बैरवा, पूर्व मंत्री श्री सुभाष महरिया, कोटा यूनिवर्सिटी के कुलगुरू श्री बी.पी. सारस्वत, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व विधायक श्री रूपाराम मुरावतिया, पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी, विधायक प्रत्याशी श्रीमती नीरजा शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र भार्गव, रानी सा रतना कुमारी, प्रांत प्रचारक श्री मुरली, श्री सोहन शर्मा संभाग प्रभारी विस्तारक योजना, विधायक प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर दरगाह से सैयद सदर चिश्ती सहित भाजपा के प्रदेश पदाधिकारीयों, विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों, जिला पदाधिकारीयों, प्रधानगणों, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं प्रदेश के हतारो प्रबुद्धजनों ने उपस्थित हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

*_दूरभाष पर संवेदना :-_*

व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाने का खेद प्रकट करते हुए दूरभाष के माध्यम से केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत से संवाद कर गहरी संवेदना प्रकट की और परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

 

*_संवेदना संदेश :-_*

पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी. ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि – “आदरणीय सूरज सिंह जी रावत के स्वर्गवास का समाचार अत्यंत दुःखद है। मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

 

विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि – “श्री सुरेश सिंह जी रावत, आपके पिता श्री सूरज सिंह जी रावत के 26 अगस्त, 2025 को हुए दुखद निधन पर हमारी संवेदनाएँ स्वीकार करें। यह अपूरणीय क्षति है। ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस दुःख को सहने का साहस और धैर्य प्रदान करे।”

 

भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ (BMS) ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि – “आदरणीय सूरज सिंह जी रावत हँसमुख, व्यवहार कुशल, मिलनसार, मृदुभाषी, सेवाभावी एवं समाजहित में सदैव तत्पर रहने वाले महान व्यक्तित्व के धनी थे। उनके आकस्मिक निधन से समाज ने एक आदर्श एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व को खो दिया है। उनकी कमी हमें सदैव खलेगी। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ (BMS) की पूरी कार्यकारिणी इस शोक की घड़ी में परिवार के साथ है।”

 

भारतीय मशीन टूल्स मजदूर संघ, अजमेर ने भी अपने शोक संदेश में कहा कि – “माननीय सुरेश सिंह जी रावत के पूज्य पिताजी के निधन का समाचार पाकर अत्यंत दुःख हुआ। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को इस शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ हैं।”

 

*_श्रद्धांजलि :-_* 

मंगलवार को नियमित श्रद्धांजलि बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि – स्व. सूरज सिंह रावत का जीवन समाज सेवा, आपसी भाईचारे और सादगी का प्रतीक था। उनका मधुर व्यवहार, उदारता एवं सेवा भाव हमेशा स्मरणीय रहेगा। वे गाँव-समाज के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *