अजमेर। सुरसुरा 2 सितम्बर 2025 तेजादशमी के पावन अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सत्य, साहस और धर्मनिष्ठा के प्रतीक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की बलिदान स्थली सुरसुरा पहुंचकर महाराज के दर्शन किए और उनके चरणों में सादर नमन कर धोक लगाई। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि वीर तेजाजी महाराज का जीवन हमें सदैव सत्य, वीरता और लोककल्याण के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस दौरान सुरसुरा में ही दादू दयाल पीठाधीश्वर बक्शी महाराज के भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक परंपराओं का निर्वहन समाज को सद्भाव और संस्कारों से जोड़े रखने का कार्य करता है।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, करतार चौधरी, मेवाराम गुर्जर, रतन घासल, हरिराम बाना सहित वीर तेजाजी विकास समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत के लिए सत्य और बलिदान की अमर गाथा हैं। उनका अद्वितीय जीवन और आदर्श हम सभी को समाज सेवा, लोकहित और धर्म के प्रति समर्पित रहने का संदेश देते हैं।