अजमेर। ब्यावर नगर परिषद ब्यावर द्वारा आयोजित श्री वीर तेजा मेला – 2025 का शुभारंभ आज परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ।
जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक कमल राम मीना, आयुक्त दिव्यांश सिंह, मेला संयोजक समिति के सदस्य, पूर्व सभापति नरेश कनोजिया, श्रीमती शशिबाला सोलंकी, पूर्व पार्षदगण सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने तेजा चौक स्थित श्री वीर तेजा मंदिर पहुंचकर विधिविधान से पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर व अतिथियों ने फीता काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। सुभाष उद्यान स्थित मुख्य द्वार एवं कंट्रोल रूम में गणेश पूजा एवं स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्काउट-गाइड, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने समस्त श्रद्धालुओं, आगंतुकों एवं नगरवासियों को श्री वीर तेजा मेला – 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि मेले का आनंद उल्लास, श्रद्धा और पूर्ण सुरक्षा के साथ लें तथा प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करते हुए इस ऐतिहासिक मेले को गरिमा प्रदान करें।
………