अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को अपने गृहक्षेत्र किशनगढ़ स्थित आवास (बूथ संख्या 49) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक संवाद नहीं, बल्कि करोड़ों देशवासियों के साथ हृदय से जुड़ने का सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री मोदी देश के आम नागरिकों की भावनाओं, प्रेरक कहानियों और जमीनी स्तर के प्रयासों को सामने लाकर समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति सभी को प्रेरित करते हैं।
*पीएम मोदी के विचारों को करें आत्मसात* : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश हम सभी को यह विश्वास दिलाते हैं कि छोटे-छोटे प्रयास भी भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि यह कार्यक्रम हर वर्ग और हर आयु वर्ग के लिए ऊर्जा का स्रोत बन गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को आत्मसात कर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए और अधिक समर्पण भाव से कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक मौजूद रहे।