अजमेर। चीन के तियानजिन में 31 अगस्त 2025 से शुरू हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में वैश्विक मंच पर भारत और चीन के बीच सहयोग की नई उम्मीद जगी है. इस समिट से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रविवार को हुई द्विपक्षीय मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा, जो 2020 की गलवान झड़प के बाद रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में अहम कदम है। सात साल बाद मोदी की यह पहली चीन यात्रा है। मीटिंग में सीमा विवाद, डायरेक्ट फ्लाइट,मानसरोवर यात्रा और आपसी संबंध बढ़ाने पर बातचीत हुई।