अजमेर। अजमेर के पीसांगन उपखंड क्षेत्र के अर्जुनपुरा खालसा गांव स्थित पुराने टायरों का निस्तारण करने वाली फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में पुराने टायरों से निकलने वाले तेल को स्टॉक टैंकों में रखा गया था। अचानक एक टैंक में आग भड़कने से देखते ही देखते लपटें चारों ओर फैल गईं, और हालात बेकाबू हो गए।