अजमेर, 30 अगस्त। केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अंतर्गत शिवम पब्लिक स्कूल तिलोनिया में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
शिवम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक सैन व श्रीमती मधू चौधरी द्वारा छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में बताया गया। खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए उत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल में विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया गया। छात्रों के मध्य खेलों के महत्व पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना के उप पंजीकार श्री बलबीर गैना एवं क्षेत्रीय निरीक्षक सोमवीर सिंह उपस्थित रहे।