अजमेर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”*
*राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है।*
*यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है।*
*जयपुर-राजस्थान की संस्कृति पर भ्रामक दावा*
*राजस्थान पुलिस ने दावा बताया गलत*
*एक्स पर पोस्ट कर बताया पूरे मामले को गलत।*
*फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।*