अजमेर। राजस्थान में आज से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की मानें तो जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में बारिश की प्रबल संभावना है। आज से बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी।जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है मौसम केन्द के अनुसार सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है