अजमेर। झुंझुनू जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर MBBS स्टूडेंट साली और जीजा की डूबने से मौत हो गई है। सेल्फी लेते समय युवती का पैर फिसला, घरवालों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। झुंझुनूं में सेल्फी ले रही थी। MBBS स्टूडेंट कुंड में गिर गई। युवती को बचाने के लिए उसका जीजा भी कूद गया।