अजमेर। यूआईडीएआई ने देशभर के स्कूलों से 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए समय पर आधार अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। यूआईडीएआई के सीईओ ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर स्कूलों में शिविर आयोजित करके लंबित एमबीयू को पूरा करने का आग्रह किया। यूआईडीएआई और शिक्षा मंत्रालय ने लगभग 17 करोड़ बच्चों के लिए शिक्षा प्लस (यूडीआईएसई+) प्लेटफॉर्म के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली पर आधार में लंबित एमबीयू को सुविधाजनक बनाने के लिए हाथ मिलाया।