अजमेर, 28 अगस्त। विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। इस वर्ष मेला का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल एकम 22 अक्टूबर से होगा तथा समापन मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया 7 नवम्बर को किया जाएगा। बैठक में मेले की व्यवस्थाओं, विकास प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पशु प्रतियोगिताओं आदि की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि पुष्कर मेले में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आगमन होता है। इसके लिए मेले का आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित रूप से होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को पुष्कर सरोवर के घाटों पर सफाई, रोशनी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मृत पशुओं को हटाने के लिए विशेष टीम गठन, शहर एवं परिक्रमा मार्ग की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, ब्रह्मा मंदिर के पास जूते चप्पल स्टॉल, मेला मैदान पर मंच एवं प्रतियोगिताओं के लिए रंगाई-पुताई, रेन बसेरों की स्थापना, अस्थायी कांजी हाउस, सीवरेज लाइन की जांच, झंडियों की सजावट, सरोवर घाटों पर गोताखोरों की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था, खोए बच्चों एवं व्यक्तियों हेतु सहायता केंद्र, फूड पैकेट स्टॉल, फायर बिग्रेड वाहनों की उपलब्धता, मोबाइल टॉयलेट और सजावटी रोशनी की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग को पशुओं के दड़ों में रोशनी, पेयजल, खेलियों की मरम्मत, पशु चिकित्सालय एवं मोबाइल यूनिट, चौकियों की स्थापना, पशु चिकित्सा सेवाएं, दवा एवं उपचार व्यवस्था तथा पशु पेयजल खेलियों की सतत निगरानी की व्यवस्था के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुष्कर तक आने वाली सड़कों की मरम्मत एवं पेचवर्क, पार्किंग स्थलों पर मरम्मत कार्य, हेलिपैड निर्माण तथा वीवीआईपी आगमन के लिए सुगम यातायात मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल पाइपलाइन एवं टंकियों की मरम्मत, लीकेज रोकने, खेलियों में निरंतर जलापूर्ति, अतिरिक्त सार्वजनिक नल लगाने, फायर हाइड्रेंट उपलब्ध कराने तथा 24 घंटे इंजीनियरों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देह दिए। रोडवेज विभाग को अस्थायी बस स्टैंड की स्थापना, टिकट काउंटर, बैरिकेटिंग, एकादशी एवं चर्तुदशी के अवसर पर अतिरिक्त बसें चलाने तथा क्रेन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया-डेंगू रोकथाम, फॉगिंग, अस्थायी एवं मोबाइल डिस्पेंसरियां, एम्बुलेंस, स्ट्रेचर, प्राथमिक उपचार व्यवस्था तथा खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच की जिम्मेदारी दी गई। आयुर्वेद विभाग को भी सात अस्थायी डिस्पेंसरियां स्थापित कर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को पोल, तारों एवं कनेक्शन की जांच, निरंतर सप्लाई, अस्थायी कनेक्शनों की मीटरयुक्त व्यवस्था, खुले तारों को सुरक्षित करना तथा जनरेटर की बैकअप व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रसद विभाग को फूड पैकेट दर तय करने, उचित मूल्य की दुकानें स्थापित करने तथा खाद्यान्न सामग्री की जांच के लिए दल गठित करने के निर्देश दिए। अजमेर डेयरी को निर्धारित स्थानों पर डेयरी बूथ स्थापित करने, पर्याप्त दूध आपूर्ति और चारा डिपो लगाने को निर्देशित किया।
उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नौसर घाटी से कपिल कुंड तक पैदल मार्ग की सफाई एवं रोशनी, पानी की टंकियां, झाड़ियों की सफाई, स्काउट कैंप मार्ग पर सफेदी तथा समुचित सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को स्टेज, साउंड एवं लाइट व्यवस्था, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक स्थलों की रोशनी की जिम्मेदारी दी गई। देवस्थान विभाग के अधिकारियों को आध्यात्मिक यात्रा कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित करने, कानून-व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम, घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरे, यातायात व्यवस्था, वायरलेस युक्त मोटरसाइकिल और वीवीआईपी के लिए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मेले में स्टॉल एवं प्लॉट आवंटन के लिए एक विशेष वेबसाइट के नमूने का प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से पशुपालक ऑनलाइन पंजीकरण कर स्टॉल एवं प्लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस वेबसाइट पर आवश्यक संपर्क सूत्र एवं अन्य विवरण भी उपलब्ध रहेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि पुष्कर मेले के दौरान स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण सहित समस्त व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और निर्धारित समयावधि में समस्त तैयारियां पूर्ण करें। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक पुष्कर मेला 2025 की भव्यता और राजस्थान की परंपरागत संस्कृति एवं अजमेर की मनोहर छवि लेकर जाएं।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।