अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक माननीय श्री सुरेश सिंह रावत के पिताश्री स्व. श्रद्धेय सूरज सिंह रावत जी के निधन पर निवास स्थान मुहामी पर श्रद्धांजलि सभा के तीसरे दिन आज बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने पहुँचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश माथुर (राज्यपाल, सिक्किम), श्री भागीरथ चौधरी (केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री), श्री मदन राठौड़ (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा राजस्थान), श्री प्रेमचंद बेरवा (उपमुख्यमंत्री, राजस्थान), श्री सीपी जोशी (सांसद, चित्तौड़गढ़), श्री राव राजेंद्र सिंह (सांसद, जयपुर ग्रामीण), श्री ओमप्रकाश बढ़ाना (अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड राजस्थान), श्री जितेंद्र गोठवाल (विधायक, खंडार), श्री अर्जुन लाल (विधायक, बिलाड़ा), श्री विकास चौधरी (विधायक, किशनगढ़), श्री अमित चौधरी (भाजपा प्रत्याशी, हनुमानगढ़), श्री सागर रघु शर्मा, श्री सुरेश अग्रवाल (कुलगुरु, एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर), श्री सुरेश टांक पूर्व विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में स्थानीय एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों एवं समाजसेवियों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
*_शोक संदेश -_*
माननीय राज्यपाल राजस्थान श्री हरिभाऊ बागडे, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट, पुष्कर, कुलगुरु एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर, भाजपा प्रत्याशी श्री अमित चौधरी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संवेदना संदेश भेजकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
*_माननीय राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि –_*
“श्री सुरेश सिंह रावत जी, आपके पिताजी श्री सूरज सिंह रावत जी के आकस्मिक निधन का समाचार जानकर मुझे गहरा दुःख हुआ है। पिता आकाश होते हैं। उनका नहीं होना अपने अस्तित्व से पृथक होने जैसा है। जानता हूं, यह बिछोह असहनीय है। कृपया धैर्य बनाए रखें। दुःख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। ईश्वर पिताश्री की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे एवं आपको तथा परिवार को यह भारी दुःख सहन करने की शक्ति दे।”
जय जय पुष्कर राज।।