अजमेर। अजमेर शहर के गुजर धरती स्थित नाले में गिरे दिव्यांग व्यक्ति का शव 5वें दिन खानपुरा के तालाब में मिल गया है। नाले में गिरे दिव्यांग युवक का तालाब मे शव तेर रहा था। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस चार दिन से सर्च कर रही थी। ऑपरेशन को कल ही रोका गया था।