अजमेर। जनसेवा और जनकल्याण के लिए समर्पित जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने एक बार फिर क्षेत्रवासियों के हित में बड़ी पहल की है। श्री रावत के निर्देश पर रूपनगढ़ उपखंड के विभिन्न ग्रामों में पेयजल संकट को दूर करने हेतु ₹104.31 लाख की लागत से पेयजल राहत कार्यों के कार्यादेश पीएचईडी विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
इन कार्यों के अंतर्गत क्षेत्र में 11 नवीन सिंगल फेज नलकूप (150 मिमी व्यास) स्थापित किए जाएंगे, जिन पर कुल ₹66 लाख (प्रति नलकूप ₹6 लाख) की राशि व्यय की जाएगी। यह नलकूप शीघ्र ही स्थापित कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे।
*_नलकूप निम्न स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे :_*
* देवनारायण मंदिर के पास, करडाला
* गरदा की ढाणी, सरकारी स्कूल के पास, सिंगला
* देवनारायण तालाब के पास, नोसल
* धोली बावरी, भदुण रोड, रूपनगढ़
* कुमावत हॉस्टल के पास, रूपनगढ़
* झुंपा की ढाणी, शिव मंदिर के पास, रूपनगढ़
* बंजारा बस्ती, रूपनगढ़
* बालाजी मंदिर के पास, जाजोता
* जुंझार जी मंदिर के पास, भिलावट
* ग्राम कल्याणीपुरा
* छतरियों की ढाणी, करकेड़ी
इसके अतिरिक्त ग्राम नोसल में एक विशेष परियोजना के अंतर्गत 200 मिमी व्यास के नवीन नलकूप की स्थापना, 110 मिमी एचडीपीई पाइपलाइन की बिछावट तथा उसे उच्च जलाशय से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना पर ₹38.31 लाख की लागत आएगी। इसका भी कार्यादेश जारी करा दिया गया है।
श्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि “यह सभी कार्य जल्द प्रारंभ किए जाएंगे और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को शीघ्र ही पेयजल संकट से राहत मिले।”
मंडल अध्यक्ष रणजीत सामरिया ने बताया कि यह पहल पुष्कर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और दर्शाती है कि मंत्री श्री रावत एक संवेदनशील जनसेवक के रूप में क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए ठोस कार्य कर रहे हैं।
जय जय पुष्कर राज।।