Mon. Aug 25th, 2025
IMG_20250825_190144

 

               अजमेर, 25 अगस्त। राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, ब्लॉक मसूदा उपखण्ड मुख्यालय पर कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं तथा पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय अथवा शिक्षण संस्थाएं एवं व्यवसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत् छात्रों के लिए वर्तमान सत्र 2025-26 में संचालित किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री नितेश कुमार जैन ने बताया कि छात्रावास में अधिकतम 50 छात्रों के निःशुल्क रहने-खाने आदि की व्यवस्था की जाएगी। छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन http://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर अथवा राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डूंडी का बाड़िया मसूदा से प्राप्त कर कार्यालय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः भी जमा कराए जा सकते है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *