अजमेर 24 अगस्त। मौसम मौसम विभाग द्वारा अजमेर जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन में समस्त अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी मानसून के संबंध में पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार अजमेर जिले में बारिश का रेड अलर्ट है। इसे देखते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सतर्क रहने और अपने क्षेत्रीय अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। समस्त अधिकारी क्षेत्र में रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि आमजन सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0145-2628932 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। साथ ही आमजन से अपील की गई है की जल स्रोतों से दूर रहे। विशेष रूप से बच्चों को जल भरे हुए स्थान के पास नहीं जाने दें। किसी भी बहते पानी की रपट तथा पुलिया को पार नहीं करें।