अजमेर। दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी के ‘सी विंड’ वाले घर के बाहर अचानक हचलच तेज हो गई। सीबीआई की टीमें देश के सबसे चर्चित और कभी सबसे अमीर रहे उद्योगपतियों में से एक, अनिल अंबानी के घर के अंदर अंदर दाखिल होती है। खबर आती है कि 2000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में CBI की टीमें छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद छापेमारी की। खबर आग की तरह फैली और देशभर की मीडिया उनके घर के बाहर पहुंच जाती है। घंटों का इंतजार जारी रहा, शाम तक तलाशी चलती रही, लेकिन अंदर से कोई खबर नहीं आई। 24 घंटे के बाद अनिल अंबानी की ओर से खामोशी टूटी और उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है।