Sun. Aug 24th, 2025
IMG_20250824_193157

 

 

अजमेर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मंत्री श्री रावत के निर्देश पर एडीए द्वारा कुल ₹742.33 लाख की लागत से सड़कों, पुलियाओं व पुस्तकालय निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। ये कार्य वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में हैं और शीघ्र ही धरातल पर शुरू किए जाएंगे।

 

*_स्वीकृत विकास कार्यों का विवरण :_*

✓ घीरनिया चौराहा, पालरा से भोनाडा वाया झूतरी की ढाणी तक सीसी सड़क निर्माण*

* लागत: ₹6.09 करोड़

* सड़क की चौड़ाई: 7 मीटर

* इस मार्ग पर भोनाडा नाले व झूतरी की ढाणी में दो पुलियाओं का भी निर्माण किया जाएगा।

* यह सड़क न केवल आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि 20 से अधिक गांवों व ढाणियों, औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों, मजदूरों व छात्रों को भी सुविधा प्रदान करेगी।

 

✓ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नालापाड़ी पालरा (अजमेर) में पुस्तकालय निर्माण

* लागत: ₹57.73 लाख

* आधुनिक लाइब्रेरी से सैकड़ों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री और शांत वातावरण मिलेगा।

 

✓ डोड़ा बावड़ी, पालरा में पुलिया निर्माण

* लागत: ₹40.30 लाख

* इस पुलिया से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

 

✓ नई बस्ती (मुख्य मदारपुरा रोड से शंकर सिंह जी के घर तक) सीसी रोड निर्माण

* लागत: ₹35.30 लाख

* इस सड़क से स्थानीय नागरिकों को दैनिक जीवन में राहत मिलेगी और शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

 

*_विकास की प्रतिबद्धता का प्रमाण :_*

श्री सुरेश सिंह रावत द्वारा करवाए जा रहे ये निर्माण कार्य क्षेत्रीय विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। वर्षों से लंबित मांगों को पूरा कर, मंत्री महोदय ने क्षेत्रवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।

 

यह विकास केवल संरचनात्मक नहीं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक प्रगति का वाहक है।

 

*_प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत सहित क्षेत्रवासियों का धन्यवाद :_*

प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत ने जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “विकास अब कागजों पर नहीं, धरातल पर दिखाई दे रहा है।” ग्रामीणों ने विकास कार्यों की स्वीकृति की जानकारी होते ही दूरभाष पर मंत्री श्री रावत का धन्यवाद ज्ञाप किया।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *