अजमेर। चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने 20 साल क्रिकेट खेला। इन 20 सालों में उन्होंने 13 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बिताए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में साल 2005 में अपना पहला मैच खेला था। वो एक फर्स्ट क्लास मैच था। जो कि सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी फर्स्ट क्लास के तौर पर फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ खेला। लिस्ट ए में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू के एक साल बाद कदम रखा था।