अजमेर, 24 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर के लसाड़िया बांध में 3.43 मीटर, रामसर में 10 फीट 11 इंच, मदन सरोवर धानवा में 11 फीट 9 इंच, बिसुन्दनी बांध में 3.27 मीटर, *आनासागर में 11 फीट 7 इंच* तथा ताज सरोवर अरनिया में 13 फीट 3 इंच पानी भरा है।
इसी प्रकार पारा प्रथम में 10 फीट 6 इंच, लोरडी सागर में 8 फीट 8 इंच, पारा द्वितीय में 8 फीट, फायसागर में 26 फीट 9 इंच, नाहर सागर पीपलाज में 3.10 मीटर तथा शिवसागर न्यारा में 17 फीट 3 इंच पानी भरा है।