अजमेर। अजमेर शहर के अलवर गेट क्षेत्र के गुजर धरती से गुजरने वाले आना सागर एस्केप चैनल (नाले) में शुक्रवार लगभग 8 बजे एक दिव्यांग व्यक्ति गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग एकत्रित हो गए। पुलिस सिविल डिफेंस और SDRF की टीम को बुलाया गया। जिसकी तलाश अभी तक जारी है।