Fri. Aug 22nd, 2025
IMG_20250822_202359

 

 

अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला अजमेर का तृतीय वार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर में सीताराम शर्मा , बालमुकुंद माहेश्वरी , राकेश कुमार श्रीवास्तव , प्रधानाचार्य माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विशिष्ठ अतिथि एवं उपाध्यक्ष के जी वैष्णव , विजेंद्र बुदवाल , देवी सिंह कछावा , दमयंती परमार , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत मिश्रा, दया मेघानी , विनोद दत जोशी,सहायक राज्य संघटन आयुक्त अजमेर के आथित्य् में संपन्न हुआ ।

 

जिला सचिव श्री सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि जिला अजमेर का वार्षिक अधिवेशन में अतिथियों का बैंड एवं गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात विशाल गर्जना, बुलबुल गीत , घेरे के गीत ,बड़ी सलामी के अवलोकन के पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर महेश वंदना की गई इसके पश्चात माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के स्काउट गाइड द्वारा गुजराती गरबा, देश भक्ति गीत जैसे सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किय गये।

 

 सीताराम शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड सेवा का पर्याय है निस्वार्थ सेवा के लिए स्काउट गाइड जाने जाते हैं।

विनोद जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने कहा कि अजमेर जिले की गतिविधियां सक्रिय कार्यकर्ता एवं निस्वार्थ भाव से स्काउट गाइड द्वारा किए कर्मों का ही फल है। इससे फलस्वरुप अजमेर जिला की श्रेष्ठ उपलब्धियां रही है इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा दिया गया समय समय पर कार्य भी किया जाता है जिसमें अग्रणी भूमिका जिला अजमेर के स्काउट गाइड अहम भूमिका निभाते है।

 

इसके पश्चात व्यावहारिक अधिवेशन में वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। नरेन्द्र खोरवाल सी ओ स्काउट अजमेर द्वारा भारत स्काउट गाइड जिला अजमेर के अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान निरंजन आर्य, राज्य सचिव डॉ पी सी जैन एवं आए हुए राज्य पदाधिकारियों एवं जिला मुख्य आयुक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जग नारायण व्यास के संदेश का पठन किया गया।

जिला सचिव सत्यनारायण वैष्णव द्वारा गत अधिवेशन की कार्यवृत्त की पुष्टि, सत्र 2025 26 के ऑडिटर की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया ।

सी ओ गाइड अनिता तिवाड़ी ने बताया कि विशिष्ट उपलब्धियों में हिमालय वुड बेज, डायमंड जुबली जबुरी त्रिचि तमिलनाडु में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय, शत प्रतिशत कोटामनी जमा कराने वाले स्थानीय संघ पीसांगन, आदर्श नगर, तोपदड़ा का सम्मान किया गया।

 

 इस प्रकार व्यावहारिक अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमे अजमेर जिले के सभी स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड और गाइड प्रतिनिधि सचिव संयुक्त सचिव जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संघ आदर्श नगर के सचिव महेश चंद्र शर्मा स्थानीय संघ तोपदडा के सचिव राजेंद्र प्रसाद सारस्वत के नेतृत्व में किया गया व्यवहारिक अधिवेशन सी ओ नरेंद्र खोरवाल एवं सी ओ गाइड अनीता तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

 

अधिवेशन में अंशु भार्गव एवं नवीन टांक का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन अनिता तिवाड़ी सी ओ गाइड अजमेर ने किया।

 

 

सादर प्रकाशनार्थ 

श्रीमान सम्पादक महोदय 

 

 

भवदीय 

 

नरेन्द्र खोरवाल 

सी ओ स्काउट 

अजमेर 

9875122887

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *