अजमेर। गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल है। इस स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप स्कूल के ही एक जूनियर छात्र पर लगा है। घटना से आक्रोशित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर जंमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की। आरोप लगाया कि वारदात के बाद जब छात्र खून से लथपथ होकर दर्द से तड़प रहा था, तो स्कूल प्रशासन सबूत मिटाने में जुट गया। पानी का टैंकर मंगवाकर स्कूल प्रशासन खून के धब्बे मिटवा रहा था।