अजमेर। अजमेर जिले के कायड़ रोड स्थित चौधरी मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। बता दे कि यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगना सामने आया है। दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। समय रहते आग को बुझा दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अजमेर कायड़ रोड स्थित चौधरी मार्केट में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। इस चौधरी मार्केट में तीन से चार दुकानें हैं। प्रथम दृश्य आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल और एक कपड़े की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।