अजमेर, 20 अगस्त। राइजिंग राजस्थान के दौरान किए गए एमओयू के कार्य आरम्भ कराने के सबन्ध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान अजमेर जिले में उद्यम स्थापना के लिए बड़ी संख्या में एमओयू किए गए थे। उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं का निराकरण भी तत्काल करने का प्रयास किया जा रहा है। निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित बैठक में उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उद्यमियों की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने कहा कि कृषि, ऊर्जा, खनिज, खनन, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डेयरी, संस्कृत विभाग, स्कूल शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उद्यमियों का अपेक्षित सहयोग करें। निवेशकों के एम-3 लम्बित, एम-3 पूर्ण एवं एम-4 लम्बित प्रकरणों को कार्य आरम्भ करने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सम्मलित रूप से प्रयास करें। डेयरी, तकनीकी शिक्षा तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 15 एमओयू के कार्य आरम्भ हो चूके है। इनकी प्रगति के संबंध में पोर्टल पर अद्यतन जानकारी अपलोड करें।
उन्होंने राइजिंग राजस्थान समिट के अंतर्गत लंबित कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय से पूर्व अपने कार्य पूरे करें, टास्क पेंडिंग नहीं रहे और ग्राउंड ब्रेकिंग पर माइलस्टोन एवं अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। निवेशकों के साथ समन्वय बढ़ाते हुए संबंधित मुद्दों के समाधान के साथ ग्राउंड ब्रेकिंग करने के निर्देश दिए। राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रमों से जुड़े माइलस्टोन एवं अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए।