अजमेर। केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी. राधाकृष्णन ने आज बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरानन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहे।