अजमेर। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। घोषणा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हो रही है। इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक से पहले, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “अभी चर्चा होगी। दोपहर 1 बजे तक (उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की) घोषणा कर दी जाएगी। यह दक्षिण से होगा या नहीं, यह बाद में पता चलेगा। खड़गे साहब इसकी घोषणा करेंगे।